नई दिल्ली, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल और दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान का निरीक्षण कर दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल को लेकर आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधा। उन्होंने अस्पतालों की स्थिति पर दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अस्पताल की हालत इतनी खराब है कि लोग इलाज और दवा के बिना मर रहे हैं।
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की हालत बहुत खराब है। लोग इलाज और दवा के बिना मर रहे हैं। फर्जी गारंटी कार्ड बांटकर जनता से झूठ बोला जा रहा है। मैं दिल्ली के दो और सरकारी अस्पतालों की हालत देखकर वापस आई हूं। आज मैं फर्जी स्वास्थ्य क्रांति का पर्दाफाश करूंगी।
मालीवाल बताया कि अस्पतालों में कैंसर मरीजों को इलाज के लिए सर्दी में सड़क पर घंटों इंतजार करना पड़ता है। इसके अलावा अस्पतालों में सफाई की हालत भी खस्ता है और एक बेड पर तीन से चार मरीजों को लेटना पड़ता है।
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार पर फर्जी स्वास्थ्य क्रांति और गारंटी कार्ड बांटने का आरोप भी लगाया।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी