HEADLINES

छात्राें की माैत के बाद दिल्ली सरकार का काेई भी मंत्री व अधिकारी उनके परिजनाें से नहीं मिला : स्वाति मालीवाल

swati.jpg

नई दिल्ली, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने सोमवार को राज्यसभा में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के तीन उम्मीदवारों की मौत पर चर्चा के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करने का नोटिस दिया और पीड़ितों के परिवारों के लिए ‘न्याय और मुआवजे’ की मांग की।

मालीवाल ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए कहा, ”मैंने पटेल नगर और राजेंद्र नगर में यूपीएससी के चार अभ्यर्थियों की मौत के लिए न्याय और मुआवजे के प्रासंगिक मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा के कामकाज को स्थगित करने के लिए आज नोटिस दिया है। छात्रों की आवाज अनसुनी नहीं की जाएगी।

पुराने राजेंद्र नगर के काेचिंग सेंटर में हुई छात्राें की माैत के मामले की गूंज साेमवार काे राज्यसभा में सुनाई दी। राज्यसभा में स्वाति मालिवाल ने कहा कि राजेंद्र नगर में दाे दिन पहले हुए छात्राें की माैत के बाद दिल्ली सरकार का काेई भी मंत्री व अधिकारी उनके परिजनाें से नहीं मिला।

उन्हाेंने कहा कि जब साै मीटर की भी सड़क बनती है ताे श्रेय लेने की हाेड़ लगी रहती है। उन्हाेंने कहा कि वही नेता व मंत्री अपना अपना बाेर्ड लगाने लगाने व प्रचार में जुट जाते हैं। जब उसी सड़क पर पानी भर जाता है या सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं तब इस तरफ काेई रुख तक नहीं करता है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह / रामानुज

Most Popular

To Top