धमतरी, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) ।नगर पालिक निगम धमतरी में प्रधानमंत्री स्वनिधि और स्वनिधि से समृद्धि योजना के तहत 18 नवंबर से 15 दिवसीय पखवाड़ा अभियान स्वनिधि भी, स्वाभिमान भी आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति में तेजी लाना है। पखवाड़ा अभियान का प्राथमिक लक्ष्य स्वीकृत ऋणों के वितरण में तेजी लाना, लंबित सामाजिक आर्थिक प्रोफाईलिंग और पात्र पथ विक्रेता के परिवारों को कल्याणकारी योजनाओं की से जोड़ना है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से पथ विक्रेताओं द्वारा सामना की जाने वाली वित्तीय असुरक्षाओं से निपटने के लिए एक कुशल साधन साबित हुआ है। इसकी तीव्र प्रगति और उल्लेखनीय उपलब्धियों ने न केवल शहरी पथ विक्रेताओं का आत्मविश्वास जगाया है बल्कि उम्मीदों का स्तर भी बढ़ाया है यह योजना शहरी पथ विक्रेताओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम कर रहा है। सभी पथ विक्रेता शिविर में आकर लाभ ले सकते हैं। जैसे – नए आवेदन भरना, लोन प्राप्त शहरी पथ विक्रेता अपना और अपने परिवार का प्रोफाइलिंग करा सकते है, लंबित प्रकरणों के लिए कार्यालय में आकर सामुदायिक संगठक से सहयोग प्राप्त कर बैंक से लोन प्राप्त कर सकते है। नगर पालिक निगम धमतरी के शाखा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा अधिकांश विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। शिविर की अतिरिक्त जानकारी नगर निगम कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक प्राप्त कर सकते है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा