Bihar

मोतिहारी में मनाई गई स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती

सहजानंद सरस्वती के जयंती पर जुटे लोग

पूर्वी चंपारण,23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर स्थित भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास के राय हरिशंकर शर्मा सभागार में रविवार को राय सुंदरदेव शर्मा की अध्यक्षता में महान किसान नेता दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती की 137 जयंती मनाई गई। मौके पर उपस्थित सैकड़ो लोगों ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के तैलिय चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

इस अवसर पर पूर्व राकेश मिश्रा ने कहा कि दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती महान स्वतंत्रता सेनानी एवं किसानो के प्रणेता थे, उन्होंने हमेशा किसानों की दुख दर्द को समझा उनके नेतृत्व में ही बिहार में जमींदारी उन्मूलन की नीव रखी गई थी,जिसे प्रथम मुख्यमंत्री डा.श्री कृष्ण सिंह ने साकार किया। इस अवसर पर दर्जनों लोगो ने स्वामी जी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से सीख लेने पर जोर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top