हरिद्वार, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने केंद्र सरकार से सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग की है। स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन के लिए सनातन बोर्ड का गठन जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। सनातन बोर्ड में संतों को ही पदाधिकारी नामित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान जनवरी में धर्म संसद और सनातन बोर्ड के गठन के लिए संतों के बीच व्यापक स्तर पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए विशाल संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी तेरह अखाड़े और सनातन धर्माचार्य शामिल होंगे। स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म पर लगातार आधात किया जा रहा है। सनातन धर्म संस्कृति की परंपरांओं को ठेस पहुंचायी जा रही है। इस सबको देखते हुए सनातन बोर्ड का गठन समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा करना संत समाज का दायित्व है। इस दायित्व को पूरा करने के लिए सभी अखाड़े और धर्माचार्य प्रतिबद्ध हैं। सनातन बोर्ड के गठन के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में शीघ्र ही संतों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला