वाराणसी,11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी की जन्म जयंती सोमवार को स्वदेशी जागरण मंच काशी महानगर ने स्वदेशी स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाई। आभासी पटल पर आयोजित कार्यक्रम में जुड़े राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी विभाग के विभाग संघ चालक प्रो.जय प्रकाश लाल ने राष्ट्र ऋषि के व्यक्तित्व व कृतित्व को बताया। और कहा कि उनका पूरा जीवन राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा।
बतौर मुख्य वक्ता विभाग संघ चालक ने बताया कि उन्होंने काशी में राष्ट्र ऋषि के साथ कई कार्यक्रमों में सहभगिता की। उन्होंने उनसे जुड़े संस्मरण भी सुनाए। कार्यक्रम में मां भगय्या,श्री श्री रविशंकर,डॉ चिन्मय पांड्या को भी कार्यकर्ताओं ने सुना। कार्यक्रम में प्रान्त संयोजक सत्येन्द्र कुमार सिंह, विवेक चौधरी, प्रान्त संघर्ष वाहिनी प्रमुख शैलेन्द्र, लघु उद्योग प्रान्त अध्यक्ष राजेश ,भारतीय किसान संघ महानगर अध्यक्ष उमाकांत, उर्मिला मिश्रा, किरण आदि ने राष्ट्र ऋषि के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन महानगर संयोजिका कविता मालवीय ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी