-स्वेदशी जागरण मंच ने उत्तराखंड में उद्यमिता आयोग के गठन पर की चर्चा
देहरादून, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । स्वदेशी जागरण मंच की प्रांत टोली ने उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी भूषण से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाए जा रहे स्वावलंबी भारत अभियान की जानकारी साझा की तथा पूरे देश में बन रहे उद्यमिता आयोग की संरचना और उत्तराखण्ड में इसके गठन को लेकर चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि अभियान का उद्देश्य युवाओं में आत्मनिर्भरता, उद्यमिता और धन सृजन के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, जिससे वे नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें। मंच ने बताया कि पिछले वर्ष करीब 6.5 लाख युवाओं को कम से कम ढाई घंटे का प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही 4,000 संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अखिल स्वावलंबी भारत अभियान की जानकारी देते हुए भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉ. राजीव कहा कि भारत में बेरोजगारी का दर देखते हुए इस समस्या का समाधान ढूंढने के लिए गंभीर -प्रयासों के साथ ही जन जागरूकता करना आवश्यक है। भारत में बढ़ रहे युवा बेरोजगारों के साथ उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए यह पहल शुरू की गई । कोविड लॉकडाउन के बाद भारत जैसे देशों को आत्मनिर्भर बनने का महत्व ध्यान में रखते हुए 21 अगस्त 2022 में इस अभियान की स्थापना की गई।
उन्हाेंने कहा कि इस योजना के लिए डिजिटल मंच का इस्तेमाल करते हुए, दुनिया भर में मौजूद युवाओं को अपनी क्षमता और कौशल के अनुसार रोजगार ढूंढने में सहायक है। रोजगार सृजन भारत की सबसे बड़ी जरूरत है, भारत में प्रत्येक व्यक्ति के पास राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाला रोजगार होना चाहिए। भारत में कोई भी व्यक्ति गरीबी रेखा (बीपीएल) से नीचे नहीं होना चाहिए और इस प्रक्रिया में तेजी लाना स्वावलंबी भारत अभियान का प्राथमिक उद्देश्य है।
इस अवसर पर प्रांत पूर्णकालिक सुशील कुमार, प्रांत युवा प्रमुख गौरव कुमार, समन्वयक प्रवीण ममगईं, संभाग संयोजक हिमांशु त्यागी, जिला संयोजक चंद्रकांत तोमर, महानगर संयोजक आशीष पोरवल, महानगर युवा प्रमुख सौरभ आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
