Madhya Pradesh

स्वच्छता पखवाड़ाः 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा है अभियान की थीम पर होगी गतिविधियां

स्वच्छता पखवाड़ाः 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा है अभियान की थीम पर होगी गतिविधियां

खरगोन, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक खरगोन जिले में भी स्वच्छता ही सेवा है अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक किया जाएगा और सार्वजनिक, सामाजिक व धार्मिक स्थलों, शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय में साफ-सफाई का अभियान चलाया जाएगा। जिले में इस अभियान की तैयारियों के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग प्रशांत आर्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सिसोदिया, जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुड़े, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी भारती आवास्या, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएस अचाले, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी उमेश जोशी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर शर्मा ने बैठक में निर्देशित किया कि 17 सितंबर को जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में इस अभियान का जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोह पूर्वक शुभारंभ किया जाना है। इसी प्रकार 02 अक्टूबर को भी कार्यक्रम का समापन समारोह के साथ किया जाना है। इस अभियान के प्रति जन जागरूकता के लिए स्कूलों एवं कॉलेजों में स्वच्छता पर आधारित निबंध, पेंटिंग, भाषण एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन करने कहा गया। स्कूलों में प्रार्थना के दौरान बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाने एवं मेरा घर एवं शहर को साफ रखने में मेरा दायित्व विषय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने कहा गया।

इस अभियान के अंतर्गत 18 सितंबर को जनजागरूकता के लिए साईकिल रैली निकाली जाएगी। स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। सफाई मित्रों व स्वच्छता चैंपियन का सम्मान किया जाएगा। इस अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले निकाय का सम्मान किया जाएगा। समाजसेवियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन के सहयोग से स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस अभियान में सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

17 सितंबर से प्रारंभ होकर 02 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में सभी शासकीय कार्यालयों, स्कूल एवं छात्रावास भवनों की रंगाई-पुताई करने, कार्यालय परिसर को साफ-सुथरा बनाएं रखने के लिए श्रमदान करने का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार शौचालयों को भी रंगाई-पुताई कर आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत आमजन को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और अपने घरों के आसपास स्वच्छता बनाये रखने के लिए कहा जाएगा। इस अभियान में अधिक से अधिक जनभागीदारी तय करने के लिए मैराथन, पथ उत्सव, स्वच्छता के साथ सेल्फी आदि गतिविधियां की जाएगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top