RAJASTHAN

स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा की हुई शुरूआत, सामूहिक जनभागीदारी से अभियान को सफल बनाने की अपील

स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा की हुई शुरूआत, सामूहिक जनभागीदारी से अभियान को सफल बनाने की अपील

जोधपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का आयोजन जोधपुर नगर निगम दक्षिण द्वारा मंगलवार को एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा (विद्यालयी, संस्कृत) एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री मदन दिलावर, सांसद राजेंद्र गहलोत, महापौर दक्षिण वनिता सेठ, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ धीरज कुमार सिंह, नगर निगम दक्षिण की आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला द्वारा जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, आमजन को ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ की शपथ दिलाई गई। इस दौरान 12 इलेक्ट्रिक स्वच्छ वाहिनी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

इस अवसर पर मंत्री दिलावर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश को सर्वांगीण विकास के मार्ग पर अग्रसर करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, और यह एक विशेष अवसर है कि हम स्वच्छता और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण अभियानों में भाग ले रहे हैं।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री निरंतर हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं, और उनके नेतृत्व में स्वच्छता अभियान धीरे-धीरे एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है। श्री दिलावर ने विशेष रूप से पॉलीथिन के उपयोग के नुक़सान पर जोर देते हुए कहा कि, पॉलीथिन का उपयोग अत्यंत हानिकारक है और हमें इससे बचना चाहिए। स्वच्छता को हमें अपने जीवन का स्वभाव बनाना होगा और इसे हमारे संस्कारों में लाना होगा।

मंत्री दिलावर ने यह भी कहा कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि यह समाज और पर्यावरण की सुरक्षा का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं और प्लास्टिक मुक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top