धमतरी, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) ।निगम में कार्यरत स्वच्छता दीदी तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना पर है। 28 नवंबर को प्रदर्शन के दूसरे दिन स्वच्छता दीदियों ने एक साथ सीटी बजाकर राज्य सरकार को जगाने का प्रयास किया।
जिले के नगर निगम धमतरी में 150 से अधिक, नगर पंचायत कुरूद में 36, नगरी में 27, भखारा में 18, मगरलोड में 16 और आमदी 16 स्वच्छता दीदी कार्यरत है। इनके हड़ताल में जाने से निकाय क्षेत्रों में घर-घर कचरा संग्रहण का काम पूरी तरह से प्रभावित है। वहीं धमतरी निगम के 10 मणिकंचन केंद्रों में तालाबंदी है। गीला और सूखा कचरा संग्रहण नहीं हो पा रहा है। संघ के जिलाध्यक्ष जितेश्वरी साहू ने कहा कि रोज सुबह वार्डों में घरों के सामने जाकर लोगों को कचरा देने के लिए सीटी बजाकर जगाते हैं। आज राज्य सरकार को जगाने के लिए सीटी बजाकर प्रदर्शन कर रहे है ताकि इस सीटी की आवाज सुनकर गहरी निद्रा में सोई हुई सरकार जागे और मांगों को तत्काल पूरी करें। संघ की तीन जायज मांगें है। जिसमें कलेक्टर दर में वेतन देने, पीएफ राशि काटने और साप्ताहिक अवकाश की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नजमुनिशा खान,कोषाध्यक्ष प्रेमलता भट्ट, सचिव कीर्ति साहू, ईश्वरी साहू, विकास वाल्मीकि, भगवानी, राजा, शेखर, मनोज, हेमंत, जीवराखन सहित काफी संख्या में स्वच्छता दीदी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा