जयपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत गुरूवार को नगर निगम ग्रेटर टीम एवं एलसीसीए एनजीओ द्वारा रेग पीकर्स को पहचान पत्र और पीपीई किट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपायुक्त एनयूलएम श्याम लाल जांगिड़, मानसरोवर, डीपीओ एनयूलएम की ओर से कचरा बीनने वालो का सम्मान करते हुए उनको पहचान मिले इस उद्देश्य के साथ उनको पहचान पत्र और कार्य के दौरान उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उनको पीपीई किट भी दिये गए । कार्यक्रम में पीआईयू, सीएसआई, आमजन और कचरा बीनने वाले उपस्थित रहे।
उपायुक्त एनयूएलएम ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कचरा बीनने वालों को पीपीई किट वितरित करना और उन्हें सम्मानित किया जाना था।
उपायुक्त एनयूएलएम ने कचरा बीनने वालों को पीपीई किट के महत्व के बारे में बताया और पीआईयू टीम ने सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं की जानकारी दी ।
कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता शपथ दिलाई गई। यह समारोह जीरो वेस्ट थीम पर आधारित था तथा 45 कचरा बिनने वाले को पीपीई कीट वितरण की गई।
—————
(Udaipur Kiran)