Assam

सुतिया छात्र संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

गोलाघाट/शोणितपुर (असम), 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । सुतिया छात्र संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज यहां प्रदर्शन किया। संगठन की मुख्य मांगों में सुतिया समुदाय को जनजाति का दर्जा देना, स्वायत्त परिषद का गठन और ऐतिहासिक सुतिया राज्य के प्राचीन स्मारकों के संरक्षण और सुंदरीकरण की मांग शामिल है।

संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष महेन बोरा के नेतृत्व में आज संगठन ने गोलाघाट जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और सरकार के कार्यों की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय वर्तमान प्रधानमंत्री ने छह समुदायों को जनजातिकरण का दर्जा प्रदान करने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक उपरोक्त वादों को पूरा नहीं किये जाने को लेकर संगठन ने नाराज़गी जाहिर की।

उन्होंने कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले छह समुदायों को जनजाति का दर्जा नहीं दिया जाता है तो वे एक क्रांतिकारी आंदोलन आरंभ करेंगे और चुनावों के दौरान सत्ताधारी पार्टी को जवाब देंगे।

उधर, शोणितपुर जिला के गहपुर में ऑल असम सुतिया छात्र संघ की स्थानीय इकाई ने भी उपरोक्त मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। संगठन ने कहा कि अगर हमारी मांगों को सरकार स्वीकार नहीं करती है तो आगामी चुनावों में भाजपा सरकार को पूरी तरह से हराने के लिए कदम उठाया जाएगा। गहपुर सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने ऑल असम सुतिया छात्र संघ ने आज प्रदर्शन किया।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top