Uttrakhand

सस्टेनेबल एनर्जी आज के आधुनिक युग में अत्यंत आवश्यक: ऋतु खण्डूड़ी

कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ करती ऋतु खण्डूडी

हरिद्वार, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु भूषण खण्डूड़ी ने आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की द्वारा आयोजित सस्टेनेबल एनर्जी इन सनातन भारत, रोडमैप फॉर विकसित भारत 2047 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। दीप प्रज्वलित कर उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सस्टेनेबल एनर्जी आज के आधुनिक युग में अत्यंत आवश्यक है, लेकिन इसके साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व पटल पर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है, किन्तु हमें धरती को बचाने के लिए अपने प्रयासों को और सशक्त बनाना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जो भी संसाधन आज हमें प्रकृति से प्राप्त हो रहे हैं, उन्हें भविष्य में भी बनाए रखने हेतु सतत कार्य करना आवश्यक है।

विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य का उल्लेख करते हुए कहा कि इस संकल्प की पूर्ति में सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने आह्वान किया कि हमें हर संसाधन का विवेकपूर्ण संरक्षण इस सोच के साथ करना चाहिए कि आने वाली पीढि़याँ भी उनका समुचित लाभ उठा सकें।

इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री श्यामवीर सिंह सैनी, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, आईआईटी रुड़की के उपनिदेशक प्रो. यूपी सिंह, समित्रा सतपाल तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top