CRIME

महिला की संदिग्ध मौत, बेटी बोली पिता ने सीढ़ियों से मारा धक्का, पुलिस जांच में जुटी

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार की रात एक महिला की संदिग्ध मौत हुई है। मृतका की बेटी ने पिता पर मां को सीढ़ियों से धक्का मारने जिससे उसकी मृत्यु होने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला बिष्णु निवासी बृजमाला की मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने मृतका के मायका पक्ष व बेटी से पूछताछ करने के साथ ही मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि बृजमाला की संदिग्ध मौत हुई है। मौका मुआयना किया गया है। मृतका की 6 वर्षीय बेटी ने बताया है कि उसके पिता ने उसकी मां की सीढ़ियों से धक्का मार दिया था। जिस कारण सिर में गंभीर चोट आने से महिला की मृत्यु हुई है। इस मामले में मृतका के मायका पक्ष से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top