पूर्वी चंपारण,23 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के पताही प्रखंड स्थित बेतौना पंचायत के मुखिया 35 वर्षीय रामबाबू कुमार की शनिवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मुखिया के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्हें जहर मिलाया शराब पिलाकर मारा गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मुखिया की पत्नी रेशमी देवी ने आरोप लगाते बताया कि शुक्रवार की शाम बेतौना गांव के रौशन सिंह ने उनके पति को एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए बुलाया था।जहां से वे देर रात घर लौटे और शराब पीने की बात कही। फिर खाना खाया उसके बाद रात 12 बजे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टी होने लगी। हमलोग अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे,कि उनकी मौत हो गई। रेशमी देवी का कहना है कि रौशन सिंह ने ही अन्य लोगो के साथ मिलकर शराब में जहर मिलाया था।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक 2021 में सबसे कम उम्र के मुखिया बने थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं।वही घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात बताया है,कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकड़ीदयाल एवं थानाध्यक्ष, पताही थाना द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। प्रथम दृष्टया हॉर्ट अटैक से मृत्यु होना प्रतीत होता है।हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु होने के असली कारण का पता चल पाएगा। परिवार के द्वारा जो आरोप लगाए गए है,उनकी पूरी जांच की जाएगी। इसको लेकर पकड़ीदयाल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।साथ ही इस मामले में परिजनो से आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार