Madhya Pradesh

भोपाल से दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने गई एमबीबीएस छात्रा की संदिग्ध मौत

मृत छात्रा की तस्वीर

भोपाल, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नए साल का जश्न मनाने के लिए भोपाल से दोस्तों के साथ पचमढ़ी गई एमबीबीएस की छात्रा की सोमवार को होटल में तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। बताया गया है कि सुबह छात्रा की तबीयत बिगड़ी और उल्टियां करने लगी। इसके बाद उसे साथी हॉस्पिटल ले गए। कुछ देर बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत्यु का कारण फिलहाल अज्ञात है। पचमढ़ी थाना पुलिस ने पिपरिया अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, छात्रा नित्या (21) पुत्री मदनलाल साहू निवासी गैलेक्सी सिटी अवधपुरी, भोपाल की रहने वाली थी। वह भोपाल के आरकेएमसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। नित्या अपने दोस्तों मुस्कान रंधावा, तनिष्क सक्सेना और पुष्पक गंधारे के साथ घूमने के लिए 29 दिसंबर को पचमढ़ी आई थी। पचमढ़ी की गिरिराज होटल में उन्होंने दो रूम बुक किए। एक रूम में छात्रा अपनी फ्रेंड के साथ रुकी और दूसरे रूम में बॉयज फ्रेंड्स रुके थे। सोमवार को वंदे भारत ट्रेन से भोपाल लौटना था।

सोमवार सुबह अचानक छात्रा की हालत बिगड़ गई, लगातार उल्टियां होने पर उसके साथी उसे अस्पताल लेकर आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हार्ट अटैक से मौत की आशंका है। छात्रा के परिजनों ने बताया कि नित्या के पिता मदनलाल साहू भोपाल रेलवे मंडल में चीफ टीएनसी के पद पर कार्यरत हैं। बेटी के निधन की खबर मिलने पर परिवार दोपहर में पचमढ़ी पहुंच गया। परिजन देर शाम को मृतका का शव भोपाल ले गए।

एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने बताया मेडिकल छात्रा दोस्तों के साथ में पचमढ़ी आई थी। छात्रा को उल्टियां हो रही थी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top