जम्मू,, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । थन्नामंडी के थानमंग क्षेत्र में एक 22 वर्शीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। हालांकि पुलिस द्वारा प्रथम दृश्टि से इसे नषे की ओवरडोज के कारण बताया गया है। युवक की पहचान शराज अहमद निवासी थानमंग दरहाल के रूप में हुई है।
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
