Assam

संदिग्ध नागरिकों को डिमोरिया छोड़ना ही होगा – स्थानीय संगठन

संदिग्ध नागरिकों को डिमरीया छोड़ना ही होगा - स्थानीय संगठन
संदिग्ध नागरिकों को डिमरीया छोड़ना ही होगा - स्थानीय संगठन

गुवाहाटी , 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । कामरूप (मेट्रो) के सोनापुर के कसुतली में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों पर हमले की घटना के संदर्भ में स्थानीय दल एवं संगठनों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए घटना में शामिल सभी आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।

शुक्रवार को सोनापुर में स्थित डिमोरिया जिला ट्राइबल संघ के कार्यालय में आयोजित एक सभा के दौरान ऑल असम ट्राइबल संघ की डिमोरिया शाखा, ऑल असम छात्र संघ की डिमोरिया शाखा सहित स्थानीय दल एवं संगठनों ने हिस्सा लिया। सभी संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में अवैध नागरिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की।

संदिग्ध नागरिकों द्वारा पुलिस और सरकारी अधिकारियों पर हमले किए जाने को लेकर स्थानीय संगठनों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है। वहीं संदिग्ध नागरिकों को 16 सितंबर के दिन 12:00 तक डिमोरिया छोड़ने की अंतिम समय सीमा स्थानीय संगठनों द्वारा दी गई है । संगठनों ने डिमोरिया के कल कारखानों से संदिग्ध नागरिकों को हटाकर स्थानीय नागरिकों की बहाली किए जाने की मांग की है ।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top