बीकानेर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के खाजूवाला क्षेत्र के 26बीडी खेत में एक संदिग्ध हरे और सफेद रंग का गुब्बारा मिला, जिस पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ है। यह गुब्बारा भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत में मिला है। गुब्बारे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत खाजूवाला पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सूचना दी। बीएसएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में कुछ दिन पहले हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की गई थी, जिसमें पुलिस और बीएसएफ की सतर्कता से तस्करों को पकड़ा गया था। इस घटना के बाद सीमा क्षेत्र में सुरक्षा और सतर्कता को और बढ़ा दिया गया है। इस गुब्बारे की जांच के लिए बीएसएफ और जी ब्रांच की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इसे किसी साजिश या संदेश से जोड़कर भी देख रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव