HEADLINES

राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना के जवानों पर संदिग्ध आतंकवादियों ने की गोलीबारी

infiltration bid foiled

राजौरी, 8 फरवरी (Udaipur Kiran) । राजौरी जिले के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास तैनात भारतीय सेना के जवानों पर संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी की है। यह घटना आज नियंत्रण रेखा के अग्रिम इलाके में हुई । माना जा रहा है कि सीमा पार से आए संदिग्ध आतंकवादियों ने इसे अंजाम दिया है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना के जवानों पर कुछ राउंड गोलीबारी की गई। सतर्क जवानों ने उस स्थान पर जवाबी गोलीबारी की, जहां से गोलीबारी हुई थी। सेना अब उस इलाके में तलाशी ले रही है जहां घटना हुई है। राजौरी के केरी सेक्टर में बारातगाला के पास आज दोपहर सीमा पार से संदिग्ध आतंकवादियों ने भारतीय सेना के एक गश्ती दल पर गोलीबारी की। सूत्रों का दावा है कि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है, जबकि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top