धेमाजी (असम), 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम के धेमाजी ज़िले के सिलापथार थाना क्षेत्र के सिसिबरगांव गड़मरा में एक युवती की संदिग्ध आत्महत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस सूत्रों द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार, मृत युवती के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला आत्महत्या के बजाय किसी अन्य दिशा की ओर इशारा कर रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में सिलापथार थाने पहुंचे और इस मामले में शामिल दोषियों को तत्काल गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
