RAJASTHAN

खेत में मिला पाकिस्तानी एयरलाइंस का संदिग्ध गुब्बारा

संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा।

श्रीगंगानगर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । घमूड़वाली थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। यह गुब्बारा नरसिंहपुरा के चक 31 एलएनपी स्थित एक खेत में मिला।

किसान रामकुमार सहारण के गेहूं के खेत में उनके बेटे दिनेश ने सुबह के समय एक लाल व सफेद रंग का जहाजनुमा प्लास्टिक का गुब्बारा देखा। गुब्बारे पर अंग्रेजी में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ है। इसके पिछले हिस्से पर चांद व स्टार का निशान है और उर्दू में कुछ लिखा हुआ है। गुब्बारे के बीच में अंग्रेजी में ‘एसजीए’ अंकित है।

नरसिंहपुरा के प्रशासक राकेश गोरा ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। घमूड़वाली थाने के हैड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया। हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्चो के खेलने वाला गुब्बारा सा प्रतीत हो रहा हैं। मामले की गम्भीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top