Uttrakhand

आपदाकाल में भाजपा सांसदों का अता-पता नहीं : सूर्यकांत धस्माना

No trace of MPs during disaster: Suryakant Dhasmana

देहरादून, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश आपदा की चपेट में है, लेकिन अभी तक राज्य के चुने हुए पांच में से एक भी भाजपा सांसद का कहीं अता पता नहीं है।

धस्माना ने शनिवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता में आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले चार दिनों से हजारों लोग केदार घाटी में फंसे हैं, किंतु गढ़वाल सांसद कहीं नजर नहीं आ रहे, ना ही टिहरी सांसद जिनको लगातार चौथी बार टिहरी की जनता ने चुन कर संसद भेजा है। सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कुमाऊं मंडल में भी अलग-अलग स्थानों पर बारिश के कारण बड़ी जान माल की हानि हुई है किंतु वहां भी लोग अपने सांसदों को खोज रहे हैं।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि केदार घाटी में आई आपदा के चार दिन बाद भी अभी तक सरकार जिला प्रशासन या आपदा प्रबंधन विभाग यह बताने की स्थिति में नहीं है कि कितने जान माल की हानि हुई है।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top