हिसार, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वामी विवेकानन्द जयंती 12 जनवरी से स्वामी दयानंद
सरस्वती जयंती 12 फरवरी तक हरियाणा योग आयोग की ओर से चलाए जा रहे हर घर परिवार सूर्य
नमस्कार अभियान के तहत दयानंद कॉलेज में बुधवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। यह
योग शिविर दस दिनों तक चलेगा। योग शिविर का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य
डाॅ. विक्रमजीत सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि योग एक व्यायाम मात्र नहीं है अपितु
यह एक जीवनशैली है जिसे अपनाकर हर व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है। उन्होंने योग को सभी
विद्यार्थियों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस योग कार्यक्रम
में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। आयुष विभाग से योग सहायक रीना
कुमारी तथा शारीरिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका मनीषा ने छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार
की सभी 12 मुद्राओं का योगाभ्यास करवाया। इस अवसर पर डॉ. वलेरिया सेठी, डॉ. अर्चना
मलिक, डॉ. शर्मिला गुनपाल, वीरेन्द्र उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर