वाराणसी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री के गोद लिए हुए गांव जयापुर में गुरुवार को सूर्या फाउंडेशन ने फलदार एवं छायादार पौधे लगाए। जयापुर में सामूहिक पाैधरोपण के दौरान सौ पौधे आम के लगाए गए तो वहीं सैकड़ों पौधो ंका वितरण हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत गौ सेवा संयोजक अरविंद ने जयापुर गांव को हरित क्रांति की ओर ले जाने की बात कही।
प्रांत संयोजक अरविंद ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। फलदार एवम् सब्जी वाले पौधे लगाने से उसे शुद्ध खाद्य सामग्री भी मिलती है। फलदार पौधे लगाने से परिवारों की आय में वृद्धि होती है और उसके ब्रांडिंग के लिए सूर्या फाउंडेशन की ओर से बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं।
इस मौके पर स्वरोजगार योजना से जुड़े दीपचंद, जेएफसी से सत्येंद्र, महेश, ओमप्रकाश, शेषनाथ, राजाबाबू, राजू पटेल, अंकुश, लक्ष्मण सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / शरद चंद्र बाजपेयी