
-सेना प्रदर्शित करेगी आधुनिक तकनीक
देहरादून, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना का सेंट्रल कमांड, भारतीय रक्षा उत्पादक समाज के सहयोग से ‘सूर्या ड्रोन टेक 2025’ का आयोजन 29 और 30 अप्रैल को देहरादून में करेगा। यह आयोजन कैंट के जसवंत ग्राउंड में होगा।
सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि भारत में ड्रोन उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है, यह आधुनिक युद्ध और नागरिक अनुप्रयोगों दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण घटक बनता जा रहा है, जो गति, गतिशीलता और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में सुधार द्वारा प्रेरित है। सूर्या ‘ड्रोन’ टेक 2025 अगले-पीढ़ी की एआई एकीकरण और काउंटर-ड्रोन रणनीतियों सहित विविध प्रकार की नवाचारों का प्रदर्शन करेगा।
उन्होंने बताया कि सूर्या ‘ड्रोन’ टेक 2025 का उद्देश्य ड्रोन प्रौद्योगिकियों में नवीनतम उन्नति को प्रदर्शित करने के साथ ही निर्माताओं, शोधकर्ताओं और रक्षा क्षेत्र के हितधारकों के बीच नवाचार, सहयोग और ज्ञान साझा करने को प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम में विभिन्न ड्रोन प्रणालियों का मूल्यांकन और तुलना करने का अवसर मिलेगा, जिसमें विशेष रूप से रात में उड़ने की क्षमता और थर्मल इमेजिंग तकनीक शामिल है। यह कार्यक्रम इंजीनियरिंग और तकनीकी संस्थानों के छात्रों, एनसीसी, पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों और अन्य सरकारी संगठनों के लिए खुला रहेगा।
—-
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
