कैथल, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की 61वीं वार्षिक एथलेटिक मीट मैं 110 मीटर की बाधा दौड़ में कैथल के आरकेएसडी कॉलेज बीए द्वितीय वर्ष के छात्र सूर्य चौहान ने स्वर्ण पदक जीता है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की 61वीं वार्षिक एथलेटिक मीत सत्र 2024-25 द्रोणाचार्य स्टेडियम के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 6 नवंबर से आयोजित की जा रही है। शनिवार काे कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने सूर्य का स्वागत किया और उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रोफेसर ओपी गर्ग के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ गुरदीप भोला और प्रो दीपक कंडोला भी मौजूद थे। उन्होंने छात्र को बधाई दी और उसे इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज