Uttrakhand

हरिद्वार- ऋषिकेश के बीच मेट्रो रेल की संभावना तलाशने को लेकर सर्वे

मेट्रो रेल प्रतीक चित्र

हरिद्वार, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच मेट्रो रेल की संभावना तलाशने के लिए उत्तराखंड मेट्रो रेल शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने सर्वे शुरू किया है। सर्वे करने की जिम्मेदारी दिल्ली की कंपनी यूएमटीसी को दी गई है।

इस कंपनी के 20 कर्मचारी श्यामपुर, कोयल घाटी, तपोवन और देहरादून बाईपास मार्ग स्थित छिद्दरवाला में मेट्रो रेल को लेकर लोगों से विस्तृत राय के आधार पर रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस रिपोर्ट के बाद ही हरिद्वार ऋषिकेश और तपोवन के बीच मेट्रो चलने व न चलने की संभावनाएं बनेंगी।

यूएमटीसी के इंजीनियर अंकित सिंह ने बताया कि यह सर्वे 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक किया जाना है, जिसमें मुख्य रूप से लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर कई प्रकार के सवाल पूछे जा रहे हैं।

हरिद्वार ऋषिकेश और तपोवन के साथ आंतरिक मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। हरिद्वार से ऋषिकेश और तपोवन के बीच कितनी दूरी है और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यह दूरी कितने समय में पूरी हो रही है और इसकी ऐवज में यात्रियों को कितना किराया देना पड़ रहा है। यह सब जानकारी एक फार्म में भरी जा रही है।

फिलहाल 500 से अधिक लोगों से मेट्रो रेल को लेकर राय ली गई है, जिसमें लोगों ने हरिद्वार ऋषिकेश तपोवन के बीच मेट्रो को जरूरी बताया है।

उत्तराखंड मेट्रो रेल शहरी अवस्थाना एवं भवन निर्माण निगम लिमिटेड के एम.डी. जितेंद्र त्यागी ने बताया कि यूएमसी की रिपोर्ट मिलने के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि मेट्रो को लेकर हरिद्वार में 2018 में सर्वे हो चुका है। तब यहां योजना को तकनीकी और व्यवहारिक दृष्टि से सफल नहीं माना गया था।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top