Uttrakhand

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण पर फिर से शुरू हुआ सर्वे

अतिक्रमित भूमि पर शुरू हुआ डोर टू डोर सर्वे

हल्द्वानी, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण की जमीन पर आज एक बार फिर से सर्वे का काम शुरू हो गया है। रेलवे की टीम और जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई 6 अन्य विभागों की टीम के साथ अतिक्रमण वाले क्षेत्र में पहुंची, जहां पर टीम के द्वारा दस्तावेजों की जांच की।

एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार रेलवे द्वारा 30 हेक्टेयर अतिक्रमण वाली जगह पर सर्वे किया जा रहा है, जो कुछ दिनों तक चलेगा। इस सर्वे की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी। मामले की अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी। इससे पहले यह सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा।

वहीं स्थानीय लोगों ने आराेप लगाया कि रेलवे अपनी पटरी से काफी दूर सर्वे कर रहा है, जबकि उसके पिलर पटरी से 50 मीटर की दूरी पर लगे हैं। इस मुद्दे पर वे कानूनी लड़ाई लड़ने की याेजना बना रहे हैं।

सर्वे के दौरान रेलवे और स्थानीय पुलिस भी काफी संख्या में मौजूद रही। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, तहसीलदार सचिन कुमार समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top