Bihar

सर्वेक्षण कार्यक्रम सरकार के महत्वपूर्ण फ्लैगशिप कार्यक्रम

बैठक मे उपस्थित जिलाधिकारी एवं अन्य

समस्तीपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को बंदोबस्त कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्यक्रम के विषय में बंदोबस्त पदाधिकारी से पृच्छा की गई एवं निर्देश दिया गया की विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम सरकार के महत्वपूर्ण फ्लैगशिप कार्यक्रम में से है। अतः इस कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए ।

जिलाधिकारी द्वारा बंदोबस्त पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर सभी अंचलाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करायें।

साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ ग्राम पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों का भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवायें एवं इस कार्यक्रम का विस्तृत रूप से प्रचार प्रसार करें । जिससे आम जनमानस में किसी प्रकार की भ्रांति ना रहे और यह कार्यक्रम तेजी से संपन्न किया जा सके।

बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी सहायक बंदोबस्त अधिकारी प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व एवं बंदोबस्त कार्यालय के अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top