HimachalPradesh

प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस के तहत नाहन क्षेत्र में आवासहीन लोगो का होगा सर्वे

नाहन, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्र सरकार ने हर आवासहीन व्यक्ति को आवास उपलब्ध करवाने के उदेशीय से प्रधानमंत्री आवास योजना को आरम्भ किया है जिसके तहत आवासहीन पात्र लोगो को आवास बनाकर दिए जाते हैं। इस योजना के तहत जो लोग किन्ही कारणों से आवास से वंचित रह गए हैं उनके लिउए पी एम ए प्लस में सर्वे करने का प्रावधान किया गया है ताकि आवास से वंचित पात्र व्यक्तियों को चयनित किया जाये और उन्हें आवास योजना में लाया जाये। नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत अब सर्वे आरम्भ किया जा रहा है और चयनित लोगो को सूची में अपलोड किया जायेगा ताकि वो भी इस योजना का लाभ उठा सकें।

खंड विकास अधिकारी नाहन परमजीत सिंह ने बतायाकि इसी सर्वे को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया है ताकि योजना में लोगो को सम्मलित किया जा सके।

खण्ड विकास अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास प्लस के तहत सर्वे किया जा रहा है ताकि योजना से वंचित रहे पात्र लोगो को सूचीबद्ध किया जा सके और वो भी इस योजना का लाभ उठा सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top