Jammu & Kashmir

एसएमवीडीयू में सर्वेक्षण शिविर का आयोजन

एसएमवीडीयू में सर्वेक्षण शिविर का आयोजन

जम्मू, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, एसएमवीडीयू के सिविल इंजीनियरिंग स्कूल ने सर्वेक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर ने तीसरे और चौथे वर्ष के सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को अपने कक्षा के ज्ञान को वास्तविक दुनिया के परिदृश्यों में लागू करने का अवसर प्रदान किया।

इस दौरान डॉ. भारत भूषण जिंदल समन्वयक के रूप में, डॉ. वैभव सपकाल प्रभारी संकाय के रूप में और श्री गौतम नरूला सह-समन्वयक के रूप में नेतृत्व कर रहे थे।

शिविर में फ्लाई लेवलिंग, प्रशासनिक ब्लॉक को पार करना, एसएमवीडीयू स्टेडियम के क्षेत्र को मापना और ऑटो लेवल और टोटल स्टेशन जैसे अत्याधुनिक उपकरणों के साथ आकर्षक हरे मैदान को समोच्च करना जैसे व्यावहारिक प्रशिक्षण दिए गए। इस व्यावहारिक अनुभव ने छात्रों को सर्वेक्षण की जटिलताओं और इसके वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों को समझने में सक्षम बनाया। वहीं इस मौके पर छात्रों और अकादमिक मामलों के डीन प्रो. बलबीर सिंह और एसओसीई के प्रमुख डॉ. वी.के. डोगरा ने सत्र योजित किया जिसमे उन्होंने छात्रों के उत्साह और उनके कौशल को बढ़ाने में शिविर की भूमिका की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

Most Popular

To Top