CRIME

क्राइम ब्रांच की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में निगरानी बदमाश अमित जोश मारा गया

मुठभेड़ में निगरानी बदमाश अमित जोश मारा गया

दुर्ग /रायपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) ।भिलाई नगर थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार क्राइम ब्रांच की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में निगरानी बदमाश अमित जोश मारा गया है। बताया जा रहा है कि एसीसीयू की टीम आरोपित को पकड़ने गई थी, तभी आरोपित ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अमित मारा गया। राज्य में यह पहला मौका है ,जब इस तरह मुठभेड़ में कोई बदमाश मारा गया है।क्राइम डीएसपी ने की इसकी पुष्टि की है।

भिलाई थाना पुलिस ने जानकारी है कि भिलाई के सेक्टर -6 में रहने वाला निगरानी बदमाश अमित जोश ने चार माह पहले तीन लोगों को गोली मारी थी। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।अमित जोश आदतन बदमाश है तथा उसके खिलाफ दुर्ग और भिलाई के थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

क्राइम डीएसपी हेम प्रकाश नायक ने बताया, अमित जोश भिलाई के ग्लोब चौक में हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपित है। वह बीते कई महीनों से फरार काट रहा रहा था।पुलिस को उसके भिलाई आने की गुप्त सूचना मिली थी।जिसके बाद पुलिस ने तैयारी करते हुए आरोपित की जयंती स्टेडियम के पीछे घेराबंदी की ।इस पर अमित ने दो सिपाहियों पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद अतिरिक्त बल बुलाकर की घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की गई।आरोपित अमित ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से उसकी मौत हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top