CRIME

सर्विलांस व स्वाट टीम ने आनलाइन ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

ठगी करने वाले दोनों अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में तथा बरामद सामग्री

बिजनौर, 08 सितम्बर ( हि.स.) थाना शहर कोतवाली की साइबर क्राइम ब्रांच व स्वाट सर्विलांस टीम के संयुक्त रुप से अभियान चलाते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे 1 लाख 64 हजार रुपये नकदी, 48 मोबाइल फोन, भारी संख्या में आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किये हैं|

उक्त जानकारी देते हुए एस पी सिटी ने बताया कि 21 अगस्त को बैंक आफ बड़ाैदा के क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश खरे ने क्राइम ब्रांच को सूचित किया था कि बिजनौर की ब्रांच में शाखा प्रबंधक श्रीमती शैलजा के मौबाईल पर काल प्राप्त हुई है, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने अपना नाम विवेक चौधरी हुंडई मोटर्स बिजनौर का मालिक बताते हुए बैंक में तीन करोड़ की एफडीआर के बतौर निवेश करने की बात कही तथा 12 अगस्त को चेक बुक खत्म हो जाने की जानकारी ईमेल से दी गई तथा तत्काल पैसे भेजने का अनुरोध करते हुए दो ट्रांजक्शन के माध्यम से 9 लाख 88 हजार 500 रुपये अन्य खातों से ट्रांसफर करा लिए गये |

इसी तहरीर के आधार पर तफ्तीश आगे बढ़ाते हुए जांच की गई। जिसमें धर्मवीर पुत्र देवीदीन निवासी थाना चरखारी जनपद महोबा हाल पता निवासी गोकुलपुर उत्तर पूर्वी दिल्ली तथा बंटी पुत्र राजकुमार निवासी नई सभापुर गुजरान करावल नगर उत्तर पूर्वी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 48 मौबाईल फोन, 18 आधार कार्ड, 5 पैन कार्ड ,5 बैंक पास बुक, 9 चेक बुक, 3 पहचान पत्र, 16 बैंक डेबिट कार्ड, 584 पासपोर्ट साइज फोटो, 13 ड्राइविग लाइसेंस, 30 सिमकार्ड 2 माइक्रो चिप कार्ड तथा 1 लाख 64 हजार नगद बरामद किये गए है | 3 लाख 90 हजार फ्रीज कराये गये हैं |

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि लोगों को लोन दिलाने के नाम पर खाता खुलवाकर पासबुक व एटीएम कार्ड अपने पास रखते थे कभी बैंक को व्यवसायिक संस्था का मालिक बताकर छल के माध्यम से झासे में लेकर रकम ट्रांसफर करा लेते थे | एटीएम, आधार कार्ड आदि सभी आनलाइन ठगी करने के काम आती है | अभियुक्तों ने कई ठगी के मामले भी उजागर किये है ं|

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top