
रांची, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की ओर से चार दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को चौथे चरण में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए जागरूकता अभियान रांची के अपर बाजार स्थित भुईया टोली में चलाया गया। जागरूकता अभियान के दौरान सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी जानकारी बैंक के अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को दी।
मौके पर बैंक के अधिकारियों ने चार बच्चियों का सुकन्या खाता भी खोला। कार्यक्रम को आयोजित कराने में कन्या भ्रूण प्रभारी स्मिता अग्रवाल संयोजिका आशा सर्राफ की महती भूमिका रही। इसके साथ ही शाखा ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया। स्वास्थ्य शिविर को मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा के अध्यक्ष पूजा अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर में किया गया। इसमें ब्लड शुगर, थायराइड , बीपी और अन्य की जांच की गई।
शिविर से 32 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर का आयोजन फोर क्योर फाउंडेशन ने किया था।
मौके पर सचिव शुभा अग्रवाल, सपना सिंघानिया , स्मिता अग्रवाल, आशा सराफ, वर्षा धानुका, वेदिका सिंघानिया, आशा संथालिया, शुभा अग्रवाल, सपना सिंघानिया, स्मिता अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
