Jammu & Kashmir

जेएंडके खादी विलेज इंडस्ट्रीज बोर्ड सहित पांच बोर्ड के चेयरमैन बने सुरिन्द्र चौधरी

जम्मू, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर की सरकार ने अपने 100 दिन का कामकाज पूरा कर लिया और इन सौं दिनों में सरकार ने क्या सीखा इसी का आंकलन अब हो रहा है जबकि सरकार ने अपने पहले आदेश में जम्मू एंड कश्मीर खादी विलेज इंडस्ट्रीज बोर्ड की चेयरपर्सन को उनके पद से हटा दिया है। इस बोर्ड की चेयरपर्सन भाजपा नेता डा हिना भटट थी जबकि अब इस बोर्ड का चेयरमैन डिप्टी चीफ मिनिसटर सुरिन्द्र चौधरी को बनाया गया है। इसी के साथ ही पांच अन्य बोर्ड जिनमें हैंडी क्राफ्ट एंड हैंडलूम कार्पोरेशन, जम्मू कश्मीर सीमेंट लिमिटेड, जम्मू कश्मीर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जम्मू कष्मीर स्माल स्केल इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन लिमिटेड और जम्मू एंड कश्मीर स्टेट इंडस्ट्रीयल कार्पोरेशन लिमिटेड शामिल है का चेयरमैन सुरिन्द्र चौधरी को बनाया गया है जबकि जम्मू कश्मीर के सबसे बड़े बोर्ड जेएंडके वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन को अभी नहीं हटाया गया है इस बोर्ड की चेयरपर्सन डा द्रक्षा अंद्राबी है संभवता उन्हें ही आगे भी बोर्ड की चेयरपर्सन की जिम्मेदारी दी जाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top