रायपुर 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंगलवार को जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखण्ड स्थित मयाली में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक दोपहर 12 बजे से होगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री साय इस बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर से हेलीकॉप्टर से आज सुबह 10.30 बजे मयाली जाएंगे। मयाली में दोपहर 12 बजे से संध्या 5 बजे तक सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में भाग लेेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात वहां से अपने गृह ग्राम बगिया जाएंगे और निज निवास में रात्रि विश्राम करेंगे।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल