Uttrakhand

नैनीताल में 23.81 करोड़ से विकसित होगा सरफेस पार्किंग, केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिली स्वीकृति

मेट्रोपोल होटल परिसर में प्रस्तावित पार्किंग का मानचित्र।

नैनीताल, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल नगर में मेट्रोपोल होटल परिसर में सरफेस पार्किंग विकसित करने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार से अनुमति मिल गई है। इस परियोजना के तहत 2381.33 लाख रुपये की लागत से 8.22 एकड़ क्षेत्रफल में पार्किंग विकसित की जाएगी। साथ ही रिंग रोड का भी निर्माण किया जाएगा।

जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल परिसर को अतिक्रमणमुक्त करने के बाद इस स्थान पर सरफेस पार्किंग विकसित करने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। मुख्यमंत्री के प्रयास से भारत के शत्रु संपत्ति अभिरक्षक ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

मुख्यमंत्री पुुुष्कर सिंह धामी ने गत 25 जून को इस संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्री को पत्र भेजा था और उनसे भेंट कर इस परियोजना की स्वीकृति का अनुरोध किया था। लोक निर्माण विभाग नैनीताल के अधिशासी अभियंता ने बताया कि मेट्रोपोल होटल परिसर का कुल क्षेत्रफल 8.72 एकड़ है, जिसमें से 0.5 एकड़ भूमि पर मोटर मार्ग बना हुआ है। शेष 8.22 एकड़ क्षेत्रफल में पार्किंग विकसित की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top