HimachalPradesh

सुरेश वर्मा बने भाजपा मंडल राजगढ़ के अध्यक्ष

नाहन, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) ।काफी लंबे इंतजार के बाद आखिर पहले बार भाजपा के मंडल बने राजगढ़ को पहला अध्यक्ष मिल ही गया । उप तहसील पझोता के दूर दराज रासुमांदर क्षेत्र के देवठी मझगांव निवासी सुरेश वर्मा को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना लिया गया है । इसके लिए आज यहाँ एक बेठक का आयोजन और इस बेठक में इसकी घोषणा राजगढ़ चुनाव के प्रभारी रत्तनपाल द्वारा यहां की। जिसके बाद सुरेश वर्मा के समर्थकों ने उनका मालाएं पहनाकर व ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। विदित रहे कि पहली बार बनाएं गए भाजपा मंडल राजगढ़ में अध्यक्ष पद के लिए पहले अध्यक्ष पद के लिए 16 नाम आए थे, जिसमें से तीन नामों का पैनल बनाया गया था। उसमें राजपाल ठाकुर, अरुण चौहान व रूपेंद्र ठाकुर शामिल थे।तीनों को दरकिनार करके एक नए चेहरे को यह जिम्मा सौंपा।

सुरेश वर्मा 1990 में पहली बार भाजपा के सदस्य बने और काफी समय तक इनके पास बूथ पालक के अध्यक्ष का दायित्व रहा । उसके बाद सुरेश वर्मा भाजपा मंडल पच्छाद में उपाध्यक्ष के पद पर रहे और उसके बाद उनके पास जिला सिरमौर भाजपा के एस टी सेल के उपाध्यक्ष का दायित्व भी रहा । इस मौका पर उन्होंने कहा कि वे अध्यक्ष पद का दायित्व का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करेगे और सभी साथ लेकर संगठन को और मजबूत करेगे ।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top