Uttar Pradesh

विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : सुरेश राही

फोटो

बाराबंकी, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कारागार व जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के प्रथम दिवस सोमवार को विकासखंड हरख के ग्राम बलछत में बने पशु आश्रय स्थल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेरा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को देखा। विकास खंड हरख स्थित ग्राम बलछत में बने पशु आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान पशु मंत्री ने गायों की पूजा अर्चना कर उन्हें गुड़ खिलाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकास कार्याें में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंत्री ने गायों के लिये बनाई गई चरही को देखा जो बहुत गहरी थी। इससे पशुओं को दिक्कत हो रही थी। इसे देख कर मंत्री ने सही कराने के निर्देश दिए। बीमार गायों, नंदी गायों व दुधारू गायों को अलग-अलग रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत सचिव व गोशाला की देखरेख में लगे चिकित्सक से कहा कि पशुओं के लिये पर्याप्त भूसा, हरा चारा सहित पानी व प्रकाश का समुचित प्रबंध किया जाए। बीमार पशुओं का अच्छे से इलाज किया जाए। मंत्री ने निर्मल कुमार व नारेन्द्र कुमार सहित 5 ग्रामीणों को गाय दान करते हुए उनकी अच्छे से सेवा करने को कहा। साथ ही परिसर में पौधरोपण करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा गोबर की खाद को तैयार करने व उसके समुचित उपयोग के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेरा का निरीक्षण किया। मंत्री को बताया गया कि आज 54 लोगों ने पर्चे बनवाये हैं और 4 मरीजों की जांच की गई है। ओपीडी में 34 मरीज देखे जा चुके थे। बाकी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। प्रभारी मंत्री ने मरीजों की समस्याएं सुनीं और बेहतर इलाज के लिए अधीक्षक को निर्देशित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top