
चंडीगढ़, 25 मई (Udaipur Kiran) । हरियाणा वित्तायुक्त में कार्यरत सुरेश कुमार को मंत्री सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है। वित्तायुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा ने सुरेश कुमार की पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं।
पानीपत के गांव परढाना निवासी सुरेश कुमार ने 22 जून 1993 से हरियाणा सरकार में सेवाएं शुरू की थी। सुरेश कुमार वर्तमान में खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम के निजी सचिव के तौर पर कार्यरत हैं। इससे पहले सुरेश कुमार पूर्व मंत्री पंडित शिवचरण शर्मा, पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा, रमेश चंद्र कौशिक सहित कई मंत्रियों के साथ के साथ कार्य कर चुके हैं। सुरेश कुमार को उनकी जनसेवा के प्रति निष्ठा और समर्पण के लिए जाना जाता है। सुरेश कुमार को प्रशासनिक कार्यों को अच्छा खास अनुभव है और सचिव के तौर पर किए जाने वाले तमाम कार्यों से वे भलीभांति परिचित हैं। इसी तरह मंजू छाबड़ा सचिव से वरिष्ठ सचिव के पद पर पदोन्नत हुई हैं। सुनीता रानी, भूषण कुमार, अभिजीत सिंह, नरेश कुमार, रेनू बाला, सुभाष चंद्र और विनोद कुमार को पदोन्नत कर सचिव बनाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
