Uttar Pradesh

सुरेन्द्र पाराशर ने रिकॉर्ड दसवीं बार अध्यक्ष पद की शपथ ली

-जिला जज ने दिलाई दी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ

हाथरस,15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शनिवार को हाथरस रोड स्थित अन्नपूर्णा गेस्ट हाउस में दी बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें जिले के मुख्य न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार ने बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र पाराशर ने रिकॉर्ड दसवीं बार अध्यक्ष पद की शपथ ली।

नई कार्यकारिणी में अधिवक्ता अक्षय चौधरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनुराग गुप्ता को कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम और निशा गौतम को कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय के पद की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा, दिग्विजय सिंह को सचिव, राकेश कुलश्रेष्ठ को कोषाध्यक्ष, दीपक कुमार दीक्षित को संयुक्त सचिव प्रथम, राजेश शर्मा को संयुक्त सचिव द्वितीय और दीपक सविता को संयुक्त सचिव तृतीय के रूप में शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद अध्यक्ष सुरेंद्र पाराशर ने अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने का वचन दिया। उन्होंने कहा कि वह सभी अधिवक्ताओं की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करेंगे और उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे। पाराशर ने सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top