सोनीपत, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत से कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार ने गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के
बीच अपना नामांकन भरा। पंवार वर्तमान में अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय
(ईडी) की हिरासत में हैं और अंबाला जेल में बंद हैं। इस अवसर पर उनके साथ उनकी कवरिंग
कैंडिडेट और पुत्रवधू समीक्षा पंवार भी मौजूद थीं। सोनीपत में यह पहली बार हुआ है जब
किसी गिरफ्तार उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया हो।
नामांकन
के समय, पंवार को पुलिस और ईडी की टीम ने सुरक्षा घेरे में लघु सचिवालय पहुंचाया। मौके
पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके कारण अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
करनी पड़ी। कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने पंवार की ओर
से नामांकन प्रक्रिया पूरी की।
पंवार
के वकील मुकेश पन्नालाल ने बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग से विशेष अनुमति प्राप्त की
थी, जिसके तहत पंवार को नामांकन भरने का अधिकार मिला। उन्होंने कहा कि कोई भी उम्मीदवार,
चाहे किसी भी स्थिति में हो, नामांकन भर सकता है। वकील ने यह भी बताया कि सुरेंद्र
को सुबह 10 से 3 बजे तक नामांकन भरने की इजाजत दी गई थी और उन्हें स्क्रूटनी के लिए
भी लाया जाएगा।
उल्लेखनीय
है कि सुरेंद्र पंवार पर मनी लॉन्ड्रिंग समेत 25 करोड़ रुपए की अवैध लेनदेन का मामला
चल रहा है। उन पर कुल 8 मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक ईडी ने जनवरी 2024 में दायर किया
था। कांग्रेस ने पंवार को लगातार दूसरी बार सोनीपत से उम्मीदवार बनाया है। पिछली बार
उन्होंने भाजपा की कविता जैन को 32,878 वोटों से हराया था। इस बार भाजपा ने निखिल मदान
को उम्मीदवार बनाया है।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना