Uttar Pradesh

भाजपा सरकार में दिव्यांगों को मिल रहीं तकनीक युक्त नि:शुल्क सुविधाएं : सुरेन्द्र मैथानी

कार्यक्रम के दौरान अधिकारी और विधायक

कानपुर, 12 फरवरी, (Udaipur Kiran) । सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ कई तरह की निशुल्क सुविधाएं मुहैया करवाई जा रहीं हैं। पिछली सरकारों ने दिव्यांगजनों के लिए कुछ भी नहीं किया है लेकिन भविष्य में दिव्यांगजनों को उनका अधिकार दिलाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे। यह बातें बुधवार को भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कही।

सर्वोदय नगर स्थित सेवायोजन कार्यालय परिसर में बुधवार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी के हाथों 80 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, दो को व्हील चेयर और पांच दिव्यांगजनों को स्मार्ट केन वितरित किया गया है। साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान उत्कर्ष कार्य करने वाले 20 समाजसेवियों वीरेंद्र कुमार, अल्पना कुमारी, हृदेश सिंह, इंद्रजीत सिंह, सत्यम, देवेंद्र शुक्ला, अनुपम प्रकाश, दीपक कनौजिया, राहुल कुमार, प्रशांत कुमार और मृदुल रावत को भी सम्मानित किया गया है। विधायक मैथानी ने कहा कि कानपुर स्थित एलिम्को (कृत्रिम अंग बनाने वाली कंपनी) में एडवांस जर्मन टेक्नोलॉजी के जरिए सहायक अंगों का निर्माण किया जा रहा है। जो प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में प्रसिद्ध है। एक समय था जब पिछली सरकारों की षडयंंत्रकारी योजनाओं के चलते एलिम्को बन्द होने की कगार पर था लेकिन हमारी सरकार सत्ता में आने के बाद अब उसकी सूरत ही बदल गयी है।

कार्यक्रम में सहायक निदेशक उज्जवल कुमार सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम इत्यादि लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top