
नैनीताल, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राजकीय वाहन चालक संघ की जनपद नैनीताल की सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। संघ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार नैनीताल में आयोजित दसवें अधिवेशन में वाहन चालक संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह अधिकारी एवं प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश लाल की देखरेख में कार्यकारिणी के निर्विरोध चुनाव सम्पन्न कराए गए।
निर्वाचित कार्यकारिणी में सुरेंद्र गिरी को अध्यक्ष, प्रकाश टोलिया को उपाध्यक्ष, ललित मोहन शर्मा को मंत्री, भैरव दत्त पांडे को संयुक्त मंत्री, विनोद जोशी को संगठन मंत्री, प्रकाश गिरी को प्रचार मंत्री, गोविंद जोशी को कोषाध्यक्ष एवं संजय कुमार को संरक्षक मनोनीत किया गया। अधिवेशन में वक्ताओं ने विभागीय स्तर पर वाहन चालकों को पेश आ रही कठिनाइयों, कार्य समय, सुरक्षा, सेवा नियमों व अन्य विषयों को प्रमुखता से उठाया और इनके शीघ्र समाधान की मांग की।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
