Chhattisgarh

सूरजपुर दोहरा हत्याकांड का आरोपित कुलदीप साहू गिरफ्तार

आरोपित कुलदीप साहू गिरफ्तार

बलरामपुर/रायपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाल ही में हुए इस दोहरे हत्याकांड के आरोपित को कुलदीप साहू को बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने झारखंड और बलरामपुर के सीमावर्ती क्षेत्र से गिरफ्तार किया और उसे सूरजपुर लाया जा रहा है। घटना में आरोपित ने हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या कर दी थी। कुलदीप साहू पहले से कई आपराधिक मामलों में आरोपित था और फरार चल रहा था।

हत्या की यह घटना तब हुई जब कुलदीप और हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख के बीच विवाद हुआ था। कुलदीप साहू ने रविवार देर रात फरारी के दौरान तालिब शेख के घर में घुसकर उनकी पत्नी और बेटी पर तलवार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद, दोनों शवों को दूर ले जाकर अर्धनग्न अवस्था में फेंक दिया गया था। जिससे पूरे सूरजपुर शहर में तनाव फ़ैल गया और आक्रोशित भीड़ ने आरोपित के घर में आग लगा दी थी ।

आरोपित कुलदीप साहू को बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर के नेतृत्व में पुलिस ने झारखंड और बलरामपुर के सीमावर्ती क्षेत्र से गिरफ्तार किया है और उसे सूरजपुर लाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top