RAJASTHAN

उदयपुर के सूरजपोल चौराहे नगर निगम ने सीज की 26 दुकानें

उदयपुर के सूरजपोल चौराहे नगर निगम ने सीज की 26 दुकानें

उदयपुर, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । नगरीय विकास कर जमा नहीं करवाने पर शुक्रवार को नगर निगम ने सूरजपोल चौराहे के पास 26 दुकानें और देहलीगेट-टाउनहॉल रोड स्थित होटल कंचन को सीज कर दिया। इन पर करीब एक करोड़ 90 लाख रुपए का यूडी टैक्स बकाया है।

निगम आयुक्त रामप्रकाश ने बताया कि अकेले कृष्णचंद पांडे पुत्र कन्हैयालाल पर निगम एक करोड़ 83 लाख 49 हजार 294 रुपए का नगरीय विकास कर बकाया है। नोटिस देने के बावजूद टैक्स जमा नहीं करवाने पर शुक्रवार को राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने सूरजपोल चौराहे के समीप उसकी 26 दुकानें सीज कर दीं।

इसके अलावा निगम ने देहलीगेट-टाउनहॉल रोड पर श्रमजीवी कॉलेज के बाहर स्थित होटल कंचन पैलेस पर भी कार्रवाई की। जिस पर 8 लाख 40 हजार 643 रुपए टैक्स बकाया है। नोटिस देने के बावजूद टैक्स जमा नहीं करवाने पर इस होटल को भी सीज कर दिया गया।

आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि नगर विकास कर जमा करने के लिए लोगों की सुविधा के लिए शनिवार और रविवार को सार्वजनिक अवकाश के बावजूद निगम कार्यालय खुला रहेगा। बकाया टैक्स जमा करवाने या फिर किसी भी तरह की आपत्ति को लेकर नगर निगम के कमरा नंबर 62 में संपर्क किया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top