Haryana

दिल्ली मेट्राे स्टेशनाें पर मिलेंगे सूरजकुंड मेले के टिकट,  

दिल्ली मेट्राे व पर्यटन विकास निगम के अधिकारी एमओयू करते हुए

हरियाणा टूरिज्म कॉरपोरेशन ने किया डीएमआरसी के साथ समझौता

चंडीगढ़, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा टूरिज्म कॉरपोरेशन ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के साथ शुक्रवार काे दिल्ली में एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट्स मेला की टिकट अब दिल्ली के

मेट्राे स्टेशनाें पर नई तकनीक से बेची जाएगी।

इस माैके पर हरियाणा टूरिज्म कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के साथ यह साझेदारी सूरजकुंड मेले के लिए एक गेम – चेंजर साबित होगी। यह मेट्रो कनेक्टिविटी और डिजिटल टिकटिंग की व्यवस्था आसान हाेगी।

जानकारी के अनुसार सूरजकुंड मेला का सांस्कृतिक उत्सव 7 से 23 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा। इस मेले में लाखों देसी और विदेशी दर्शकों के आने की उम्मीद है। इस मेला की टिकट के लिए आयाेजकाें ने डीएमआरसी से एक समझाैता किया है। इस समझौते के तहत दिल्ली मेट्रो को सूरजकुंड मेले के टिकट मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी मोबाइल ऐप, मेट्रो स्टेशनाें पर एवं मेले स्थल पर बने टिकट काउंटरों के माध्यम से बेचने की अनुमति दी गई है। मेले के गेट पर विशेष टिकट काउंटर भी इस बार डीएमआरसी ही संचालित करेगा। इससे आगंतुकों के लिए टिकट खरीदने की प्रक्रिया सहज और सुविधाजनक हो जाएगी। समझाैता से आगामी 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट्स मेले की लोकप्रियता और लाेगाें की पहुंच को बढ़ाने मददगार साबित हाेगा

इस समझाैते के तहत दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर मेले के लिए संबंध में घोषणाएं की जाएंगी। इसके अलावा पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम पर स्क्रॉलिंग संदेश भी फ़्लैश होगा और मेट्रो स्टेशन्स पर एलईडी स्क्रीन पर प्रचार वीडियो भी प्रसारित किए जाएंगे। इसके अलावा मेले के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा कम से कम 10 दिन पहले आरम्भ दी जाएगी। आगंतुक डीएमआरसी ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड आधारित ई-टिकट और सामान्य तरीके से भी टिकट बुक कर सकते हैं। मेला स्थल पर पार्किंग प्रबंधन की जिम्मेदारी भी दिल्ली मेट्रो निभाएगा। यह पार्किंग सुविधा मेले के दौरान 24 घंटे रहेगी। हरियाणा टूरिज्म कॉरपोरेशन मेले की टिकट बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दिल्ली मेट्रो ऐप का लिंक साझा करेगा।

उल्लेखनीय है कि सूरजकुंड मेला दुनिया के सबसे बड़े क्राफ्ट मेलों में से एक है, जो भारत और विदेशों के हजारों शिल्पकारों को सांस्कृतिक विरासत और कारीगरी का प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करता है। इस साल का मेला उत्कृष्ट हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों को प्रदर्शित करेगा। सार्क राष्ट्रों से भी प्रतिभागी मेले की गतिविधियों में शामिल होंगे। मेले में आगंतुक लाइव प्रदर्शन और भारत की विविध परंपराओं को दर्शाने वाले सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद ले सकेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top