
खूंटी, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । बिहार के गया जिले में 27 से 29 मार्च तक आयोजित होने वाली 34वी सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में खूंटी की सुप्रिया कुमारी भाग लेगी। कबड्डी एसोसिएशन ऑफ खूंटी की सब जूनियर खिलाड़ी सुप्रिया कुमारी का चयन झारखंड टीम में हुआ है।
राज्य स्तरीय का टीम का चयन 22 और 23 मार्च को मेगा स्पोर्ट्स कॉपलेक्स धनबाद में आयोजित राज्य स्तरीय बालक-बालिका सब जूनियर चौंपियनशिप में हुआ था। यह जानकारी कबड्डी एसोसिएशन ऑफ खूंटी की सचिव सह कोच आशा कुमारी ने दी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल मिश्रा
