– मेडिकल सुविधा लेने पर डल्लेवाल ने नहीं दिया कोई जवाब
चंडीगढ़, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के मुद्दे पर बनाई हाई पावर कमेटी ने सोमवार को खनौरी बॉर्डर पर पहुंचकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। कमेटी अब डल्लेवाल के स्वास्थ्य तथा खनौरी की माैजूदा स्थिति को लेकर एक रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेगी। इस बीच जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन सोमवार को 42वें दिन भी जारी रहा।
सेवानिवृत्त चीफ जस्टिस नवाब सिंह की अगुआई वाली टीम ने आज दसवें पातशाह गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्ममदिन पर बधाई दी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि डल्लेवाल से हमने यही आग्रह किया कि हम उनकी सेहत की वाहेगुरु जी से प्रार्थना करते हैं कि वह स्वस्थ रहें। डल्लेवाल ने कहा कि मेरे लिए किसान पहले है और मेरी सेहत बाद में है। मेडिकल सुविधा लेने के लिए हम सबने प्रार्थना की है, लेकिन उन्होंने इस पर कोई जबाव नहीं दिया।
टीम के सदस्यों ने कहा कि डल्लेवाल जी को वादा किया गया है कि जब आप बुलाओगे, हम आएंगे। उन्होंने कहा कि आज जो भी बातचीत हुई है, वह उसकी रिपोर्ट कमेटी को सौंप देंगे। जस्टिस नवाब सिंह ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के लिए उत्तरदायी हैं और अपनी रिपोर्ट कमेटी को सौंपेंगे। केंद्र सरकार पर सवाल के जबाव में भी उन्होंने कहा कि अपनी रिपोर्ट कमेटी को सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर हाई पावर कमेटी काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
कमेटी सदस्यों ने कहा कि केंद्र से सीधा बातचीत कराने की हमारे पास अथॉरिटी नहीं है। हम पिछले 4 महीने से किसानों से बातचीत के प्रयास में लगे हुए हैं। हमने शुरुआती इश्यू कोर्ट के सामने रखे थे। अभी तक इसकी रिपोर्ट फाइल नहीं की है। हम जल्दी रिपोर्ट पेश करेंगे। रिपोर्ट अलग-अलग फेज में होगी। इस मुद्दे पर एक नई मीटिंग भी होगी। कमेटी एक पॉजिटिव ब्रिज बनाएगी।
इस बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर कहा कि किसानों का मुद्दा पंजाब सरकार का है। हरियाणा में ऐसा कुछ नहीं है। खट्टर ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों से बातचीत करने की कोशिश की है और दो-तीन बार बातचीत का ऑफर भी दे चुकी हैं, लेकिन कोई भी किसान उस कमेटी से मिलने नहीं आया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा